Advertisement

Advertisement

पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री का श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में कार्यक्रम,पढ़े कहाँ-कहाँ होगा कार्यक्रम

श्रीगंगानगर। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री  एवं सांसद  निहालचंद 3 मार्च को रात्रि 10.45 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला से रवाना होकर 4 मार्च प्रातः 7.20 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेंगे। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार 4 मार्च को प्रातः 10.15 बजे साधुवाली में एनएच 62 सड़क पुर्ननिर्माण का शिलान्यास, 12 बजे नेतेवाला में एनएच 62 सड़क पुर्ननिर्माण का शिलान्यास, 1 बजे संघर (गौशाला) में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगें।  सायं 3 बजे श्रीगंगानगर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम श्रीगंगागनर में करेंगे। 5 मार्च रविवार को प्रातः 10 बजे 41 आरबी में हरप्रभ आश्रम का दौरा करेंगे। 11.30 बजे गंगुवाला (सिकन) में, 12.30 बजे 3 आरबी में जनसुनवाई करेंगे। 1.30 बजे डाबला में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 3 बजे 14 एमएल में वाटर वकर्स का उद्घाटन करेंगे। 4.30 बजे भादवाला में गौरव पथ का उद्घाटन करेंगे। 5.30 बजे लिखमेवाला में गौरव पथ का उद्घाटन करेंगे। 6.15 बजे रायसिंहनगर पहुंच जायेंगे। रात्रि विश्राम रायसिंहनगर में करेंगे।
6 मार्च सोमवार को हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में  निहालचंद भाग लेंगे। 6 मार्च को प्रातः 11 बजे पन्नीवाली में, 12 बजे पीरकमरिया में, 1 बजे तंदूरवाली, 2 बजे सुरेवाला, 3 बजे नाईवाला, 4 बजे कुलचंद्र में तथा 5 बजे सहारणी में जनसुनवाई करेंगे। 7.30 बजे श्रीगंगानगर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। रात्रि 10.40 बजे श्रीगंगानगर से रेल द्वारा रवाना होकर 7 मार्च प्रातः तक दिल्ली पहुचेंगे।

Advertisement

Advertisement