Advertisement

Advertisement

4 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित तथा 2 का अनुज्ञा पत्र निरस्त


श्रीगंगानगर । औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा मेडिकल स्टोर की जॉंच के दौरान अनिममितताऐ पाये जाने पर 4 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित तथा 2 का अनुज्ञा पत्रा निरस्त किया गया है। सहायक औषधि नियंत्रक अशोक कुमार मितल ने बताया कि गुम्बर मैडिकल स्टोर श्रीगंगानगर का 27 मार्च से 29 मार्च, गुरूनानक मैडिकल स्टोर बाजुवाला रायसिंहनगर का 27 मार्च से 5 अप्रेल, मैडिसिन कैश काउन्टर श्रीगंगानगर का 27 मार्च से 29 मार्च तथा शंकर मैडिकल ऐजेन्सी रायसिंहनगर का 27 मार्च से 25 अप्रेल तक के लिये अनुज्ञा पत्रा निलम्बित किये गये है। इसी प्रकार आनन्द मैडिकोज रायसिंहनगर तथा नवनीत मैडिकल स्टोर रामसरा जाखडान का अनुज्ञा पत्रा निरस्त किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement