Advertisement

Advertisement

ईमित्रा कियोस्को पर रेट लिस्ट चस्पा करने,ऑन लाईन जनरेटेड रसीद,ई मित्रा स्टाम्प जिला स्तर पर जमा करने के निर्देश


श्रीगंगानगर । समस्त सीएससी, ईमित्रा कियोस्को पर रेट लिस्ट चस्पा करने, ऑन लाईन जनरेटेड रसीद प्रदान करने, कियोस्कों द्वारा बनायी गयी ई मित्रा स्टाम्प जिला स्तर पर जमा करने के निर्देश दिये गये है। सूचना प्रोद्यौगिकी की उपनिदेशक ने बताया कि जिले में संचालित सीएससी, ईमित्रा कियोस्क धारकों की प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सभी कियोस्कों पर रेट लिस्ट चस्पा नही है, अधिकतर ई मित्रा कियोस्क धारकों द्वारा कियोस्क पर विधुत, पानी, टेलिफोन के जमा किये जाने वाली बिलों पर केवल स्टाम्प लगा कर दी जाती है एवं बिलों को तत्काल ईमित्रा पोर्टल पर ऑनलाईन दर्ज कर रसीद प्रदान नही की जाती है, जो कि बहुत बड़ी अनियमितता के अंतर्गत आता है। इस संबंध में सूचना प्रोद्योगिकी विभाग के निर्देशानुसार सभी कियोस्कां पर ईमित्रा बोर्ड, रेट लिस्ट एवं कियोस्क पर प्रदान की गयी सेवा की तत्काल उपभोक्ता को आनलाईन जनरेटेड रसीद प्रदान की जानी अनिवार्य है। इस संबंध में निर्देशित किया गया है कि समस्त सीएससी, ईमित्रा कियोस्कों सेबिलों पर लगाई जाने वाली स्टाम्प जिला स्तर पर जमा करें एवं सभी कियोस्कों को पाबंद करें कि कोई भी ईमित्रा किसी भी बिल, सेवा पर स्टाम्प लगा कर नही देगा, केवल पोर्टल से ऑनलाईन जनरेटेड रसीद ही तत्काल उपभोक्ता के प्रदान की जावें। यदि कियोस्क के निरीक्षण एवं विभाग को प्राप्त शिकायत में पाया गया कि किसी भी ईमित्रा द्वारा स्टाम्प लगाकार बिल जमा किया जाता है तो उस कियोस्क एवं संबंधित एलएसपी के विरूद्ध विभागीय नियमानुसार पेनेल्टी आरोपित कर कियोस्क को बंद करने कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिये संबंधित एलएसपी एवं कियोस्क धारक स्वयं जिम्मेवार होंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement