हनुमानगढ़। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के आह्वान पर संबंध घटकों के पदाधिकारियों ने 48 घण्टों का अनशन जिला कलैक्ट्रैट के समक्ष महासंघ के जिलाध्यक्ष पतराम भाम्भू के नेतृत्व में किया। जिला संयोजक पवन पारीक ने बताया कि अनशन में राजस्थान पटवार संघ, राजस्थान कृषी पर्यवेक्षक, राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज एसोसिएशन, राजस्थान पंचायत प्रचार प्रसार अधिकारी, कानूनगों संघ, राजस्थान ग्रामसेवक संघ, राजस्थान आयुर्वेद परिचारक संघ, राजस्थान शिक्षक संघ, राजस्थान वन अधिनस्थ कर्मचारी संघ, राजस्थान नल मजदूर इंटल संघ आदि समबद्ध घटकों के पदाधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर श्रीरामनाथ शर्मा, सत्यनारायण कस्वां, जगजीत सिंह, नरेश कुमार, साधु सिंह, जैल सिंह, हुक्म सिंह, ओमप्रकाश, राजेन्द्र याादव, साजनराम बैनीवाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
Social Plugin