Advertisement

Advertisement

एसकेडी कॉलेज फॉर हॉयर एज्युकेशन का वार्षिकोत्सव व पुरूस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

हनुमानगढ़। जंक्शन के एसकेडी कॉलेज फॉर हॉयर एज्युकेशन का वार्षिकोत्सव व पुरूस्कार वितरण समारोह मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैक ऑफ बडौदा बीकनेर के डीजीएम पीयूष नाग, विशिष्ट अतिथि बैक ऑफ बडौदा के चीफ मैनेजर श्रीनारायण प्रजापत, डबलीवास मौलवी सरपंच कर्मा बानो, पूर्व सरपंच जगतार सिंह, डबलीवास कुतुब सरपंच अमनदीप कौर, गुरजंट चोटिया, अब्दुल खालिक, राजीव अग्रवाल, पूनम बिश्रोई थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक गाबा व बाबूलाल जुनेजा ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवल के साथ किया। कार्यक्रम मेकी शुरूवात विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना के साथ की। वार्षिकोत्सव में प्रतिभागियों ने हिन्दी, राजस्थानी व पंजाबी गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर अतिथियों का मन मोह लिया। इस मौके पर वर्ष भर में विभिन्न प्रतियोगिताओं व परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथ्ज्ञियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अतिथियों ने कहा कि एसकेडी कॉलेज ने बहुत कम से समय में अपनी मेहनत से हनुमानगढ़ में ही नही बल्कि पूरे राजस्थान में अपनी अनुठी छाप छोडी है जिसे कायम रखना विद्यार्थियों के हाथ में है। उन्होने कहा कि एसकेडी की पहचान यहां अनुशासन है और जहां अनुशासन होता है वहां मां शारदे वास करती है। कार्यक्रम के अंत में प्रबंध समिति के सदस्यों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन कर धन्यवाद ज्ञापित किया।


Advertisement

Advertisement