तकनीकी अधिकारियों को मौके पर रहने के निर्देश : निहालचंद
श्रीगंगानगर । सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री निहालचंद ने शनिवार को संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान सूरतगढ से अनूपगढ 71 किलोमीटर लम्बाई की निर्माणाधीन सीसी सड़क का अवलोकन किया तथा उन्होने निर्देश दिए कि कार्यकारी एजेंसी के तकनीकी कार्मिक तथा सरकार के इंजीनियर निर्माणधीन स्थल पर उपस्थित रहे। उन्होने कहा कि अभियन्ताओं की उपस्थिति से कार्यो की गुणवत्ता बढेगी तथा इस क्षेत्रा को एक अच्छी सड़क मिलेगी। उन्होने 5 जीबी के पास चल रहे निर्माण कार्यो को देखा तथा पूरी गुणवत्ता बरतने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि भारतमाला योजना में अनूपगढ से सूरतगढ 71 किलोमीटर लम्बाई की सीसी सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। केन्द्रीय सड़क निधि से इस सड़क निर्माण के लिए 292 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस सड़क का निर्माण हो जाने से सूरतगढ, जैतसर, विजयनगर, रामसिंहपुर तथा अनूपगढ क्षेत्रा के वाशिंदों तथा ग्रामीणों को लाभ मिलेगा
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे