Advertisement

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने सरसों की सरकारी खरीद व क्राप कटिंग करवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन


हनुमानगढ। समर्थन मुल्य पर सरसों की सरकारी खरीद शुरू करवाने व बीमा हेतू क्राप कटिंग करवाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक एडवोकेट शंकर सोनी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मुख्य मंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि वर्तमान में जिले में लगभग 1 लाख 19 हजार 220 हैक्टेयर भूमी में सरसो की फसल तैयार की है। सरकार द्वारा सरसों का समर्थन मुल्य 37 सौ रूपये प्रति किविंटल तय किया हुआ है जबकि बाजार में किसानों को अधिकतम 34 बी सौं रूपये प्रति किविंटल का भाव प्रापत हो रहा है जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। हनुमानगढ जिले में कुल 1 लाख 18 हजार 180 हैक्टेयर भूमी में चना की फसल की बिजाई की गई है कृषि विभाग की सुचना के अनुसार लगभग 62 हजार हैक्टेयर की फसल बारिश नही होने की वजह से खराब हो गई है। सभी किसानों द्वारा फसल बीमा करवाया हुआ है इसलिये फसल बीमा की गणना के लिए क्राप कटिंग करवाने व किसानों को हो रहे आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए सरसों की समर्थन मुल्य पर खरीद शुरू करवाना आवश्यक है। इस अवसर पर बलराम मक्कासर, कृष्ण ज्याणी, जसवंत नगराणा, शंकरलाल छिम्पा, राजवीर, देवेन्द्र चाहर, सुशील भाकर, अमरजीत, अनिल वर्मा, ओम जांगू, आशीष गोतम आदि मौजूद थे।

पुलिस और किसानों में तनातनी

जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य दरवाजे पर किसानों को पुलिस ने रोक लिया तथा 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को जिला कलक्टर से मिलने को कहा इस पर किसान नेता सभी किसानों के साथ जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर अपनी समस्या कहने पर अड़ गए तथा मुख्य दरवाजे पर धरना लगाकर बैठ गये किसानों के धरने पर बैठने की सुचना पर तहसीलदार हनुमानगढ़ धरने पर बैठे किसानों के बीच आये तथा सभी किसानों को जिला कलक्टर से वार्त्ता करवाने अन्दर लेकर गये

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement