Advertisement

Advertisement

जलदाय विभाग में भृष्टाचार व अनियमितता का आरोप,जांच की मांग


सादुलपुर (ओमप्रकाश)। जलदाय विभाग कार्यालय में अनियमितताओं एवं कर्मचारियों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाकर भारतीय जलदाय श्रमिक संघ के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष महेश गौतम के नेतृत्व में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिलाध्यक्ष गौतम ने बताया कि जलदाय विभाग कार्यालय में वर्षों से कैशियर स्थापना व अन्य महत्वपूर्ण कार्य मंत्रालयिक संवर्गों के कर्मचारियों से ना करवाकर तकनीकी संवर्ग के वर्कचार्ज स्टोर, मुंशियों व अन्य कर्मचारियों से करवाया जा रहा है। जबकि तीन कनिष्ठ लिपिक व एक वरिष्ठ लिपिक कार्यरत हैं। लेकिन अधिकारियों की मनमर्जी के चलते कर्मचारी परेशान हैं। ज्ञापन में बताया कि विभाग के निर्देशानुसार जिन कर्मचारियों को एक ही सीट पर कार्य करते हुए तीन वर्ष से अधिक का समय हो गया है। उन्हें अन्य कार्य आवंटन करें एवं मंत्रालयिक संवर्ग का कार्य किसी अन्य संवर्ग के कर्मचारियों से ना करवाया जाये। लेकिन विभाग के उच्चाधिकारियों के आदेशों की पालना नहीं हो रही है तथा परिणाम स्वरूप इस विभाग में राजस्व शाखा, लेखा शाखा, स्थापना शाखा में अनियमितता व भ्रष्टाचार किया जा रहा है तथा मंत्रालयिक संवर्ग का कार्य, अन्य तकनीकी कर्मचारियों से करवाया जा रहा है। ज्ञापन में बताया कि वर्ष २०१० से मार्च २०१६ तक सादुलपुर शहर में अपवाद को छोडक़र पानी की सप्लाई १५ दिवसों के अंतराल में की गई है। परंतु इन वर्षों में योजना के संधारण के लिए लाखों रूपये खर्च कर दिए गए। जबकि पाईप लाइन लीकेज, जीप किराया सभी प्रकार के बिलों को भुगतान खण्ड कार्यालय तारानगर की ओर से किया गया है तथा लीकेज कार्य ठेके पर करवाया जा रहा है। ज्ञापन में वर्ष २०१० से आज तक लेखा शाखा, राजस्व शाखा, स्थापना शाखा, यात्रा भत्ता बिलों की जांच करवाने की मांग की है एवं आदेशों की अवहेलना करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement