सादुलपुर (ओमप्रकाश)। होटल में खाने के पैसे मांगने पर मारपीट करने तथा दस हजार रूपये निकालकर ले जाने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्राप्त पुलिस सूत्रों के अनुसार सादुलपुर निवासी मो.इमरान ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-६५ पर उसका होटल है। रविवार रात्रि को वार्ड १७ निवासी विनोद, किशन सैनी व एक अन्य युवक होटल पर आये तथा खाना खाया। पैसा मांगने पर आरोपितों ने पैसा देने से मना कर दिया एवं उसके भांजे शकिल व उसके साथ मारपीट की एवं गल्ले में रखे दस हजार रूपये निकालकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे