यूपी में आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने की जानकारी देना पड़ा महंगा,हुई मारपीट


सादुलपुर (ओमप्रकाश)। बीती रात्रि को एक युवक के साथ लाठियों से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त पुलिस सूत्रों के अनुसार वार्ड १७ निवासी विनोद कुमार ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि रविवार रात्रि को नौ बजे लगभग राष्ट्रीय राजमार्ग-६५ पर स्थित एक होटल पर अपने दोस्त दीपक के साथ खाना खा रहा था। तभी उसके एक दोस्त का फोन आया तथा यूपी में मुख्यमंत्री बनने की जानकारी मांगी। जिस पर विनोद ने यूपी में आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने की जानकारी दी। तो मौके पर बैठे तीन-चार युवक नाराजगी जताते हुए गाली-गलोच करने लगे तथा विरोध करने पर उसके साथ लाठियों से मारपीट की। जिसके कारण उसे गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ