सादुलपुर (ओमप्रकाश)। गाॅव ढाणी कुम्हारान में 11 केवी विद्युत लाइन के करंट की चपेट में आये घायल मोर का ग्रामीण यूवको ने प्राथमिक उपचार कर नया जीवन दान दिया। लोकेश जालवान ने बताया कि गांव ढाणी कुम्हारान में बिते रोज एक मोर 11 केवी लाइन के विघुत करंट की चपेट में आने से घायल मोर तड़पती हालात में खम्बे से निचे गिरकर कंटीली झाड़ियो आ पड़ा जिसे मोर को तड़पता देख युवक विकास कुमार, मोनू वर्मा, रूपेन्द्र आदि ने कंटीली झाड़ी में फसेे मोर को कांटो से बाहर निकाला। घायल मोर की सूचना भी ग्रामीणो ने वन विभाग को दि मगर वन विभाग में मोर को नहीं ले जाने के चलते यूवको ने प्राथमीक उपचार कर मोर को नया जीवन दान दिया। वहीं उपचार के बाद घायल मोर अपने समुूह में चला गया।
फोटो-5 करंट से घायल मोर को जीवनदान देकर यूवको ने पहूॅचाया मोर समूह में
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे