लखासर में शराब की दुकान की लाटरी निरस्त करवाने की उठी मांग


हनुमानगढ़। पीलीबंगा तहसील की ग्रामपंचायत लखासर में शराब की दुकान की लाटरी निरस्त करवाने की मांग को लेकर सरपंच भूपसिंह सिहाग के नेतृत्व में जिला कलक्टर व् पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। शराब की दुकानों को आगामी वित्तीय वर्ष से बंद करवाने के लिए नियमानुसार बीस प्रतिशत मतदाताओं के
हस्ताक्षरयुक्त प्रार्थना-पत्र भी ज्ञापन के साथ सौंपकर शराब की दुकान की लॉटरी निरस्त करवाने की मांग की । इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान जयदेव भिडासरा,समाजसेवी रमेश व्यास ,पूर्व सरपंच भुपराम गोदरा आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ