Advertisement

Advertisement

जयपुर में मांगो को लेकर होने वाली रैली की तैयारियों पर चर्चा


हनुमानगढ़। जयपुर में अपनी15 सूत्री मांगपत्र को लेकर 7 अप्रेल को होने वाली रैली की तैयारियों  पर चर्चा के लिए अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की बैठक शनिवार को पंचायत समिति कार्यालय में जिला अध्यक्ष पतराम भाम्भू की अध्यक्षता में रखी गयी। बैठक में विशेष रूप से संगठन के प्रांतीय महामंत्री तेज सिंह राठौड़,प्रांतीय उपाध्यक्ष बंसी राजावत ,शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक तिलका, कृषि पर्यवेक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अमर सिंह सहारण ने भाग लिया। संगठन पदाधिकारियो ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वेतन विसंगति दूर करने सहित अपने 15 सूत्री मागो को पूरा करवाने के संगठन सदस्य पिछले काफी लंबे समय से संघर्षरत है परन्तु राज्य सरकार हमारी मागो की तरफ कोई ध्यान नही दे रही। इस लिए अपनी मानगो की तरफ राज्य सरकार का ध्यान दिलवाने के लिए जयपुर में 7 अप्रेल को विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने उपस्थित संगठन सदस्यो से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में भाग लेकर संगठन की शक्ति का अहसास राज्य सरकार को दिलवाने का आह्वान किया। बैठक में नरेश शर्मा,सत्यनारायण कस्वा,अशोक कटारा,चरणसिंह सिराव,जोगेंद्र मोठसरा,साजनराम बेनीवाल,मनोहर लाल बंसल,पवन पारीक,  नायब तहसीलदार रामनाथ शर्मा,साधु सिंह, जैल सिंह, हुक्म सिंह,जगजीत सिंह,  ओमप्रकाश आदि  मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement