Advertisement

Advertisement

बोर्ड पेपर में हुई गड़बड़ी,आक्रोशित हुए बच्चे जलाई पेपर की होली


जगत जोशी 
रावतसर । मंगलवार को बोर्ड की परिक्षा मे हुए पेपर की गड़बड़ी को लेकर स्थानीय डीडी किडस विधालय के अध्यक्ष जसवीर सिहाग ने निष्पक्ष जांच करवा कर पेपर दुबार करवाने की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर को पत्र लिखा है। जसवीर सिहाग ने पत्र मे बताया गया है कि उक्त विधालय मे मंगलवार को कक्षा का गणित विषय का पेपर था जिसमे पेपर के सवाल संख्या 26 के प्रश्न मे पेपर के साथ ही ग्राफ पेपर था । जिस पर पहले तो परिक्षा वीकक्ष ने उसी पर पेपर हल करने को कहा लेकिन थोड़ी देर बाद ही नया आदेश जारी कर अन्य ग्राफ पेपर देकर उस पर उक्त प्रश्न हल करने को कहा गया । जिससे परिक्षार्थी बच्चो का लगभग आधा घण्टा बर्बाद हो गया। हालांकी परीक्षा केन्द्र प्रभारी रंग लाल ने समय रहते परिक्षा वीक्षको को ग्राफ वितरण सम्बधित निर्देश दिये थें लेकिन वीक्षको द्वारा निर्देशो की पालना नही करने का खामियाजा परिक्षा दे रहे बच्चो को भुगतना पड़ा। इस पर परिक्षा के बाद आक्रोषित बच्चो ने गणित विषय के पेपर की होली जला कर रोष प्रकट किया। वही अध्यक्ष द्वारा इस सम्बन्ध मे विभाग के उच्च अधिकारीयो से सम्पर्क करने पर कोई सन्तुष्टिपूर्ण जवाब नही मिला तो अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि उक्त पेपर को दुबारा नही करवाया गया तो मजबूरन अदालत का सहारा लेना पडे़गा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement