रायसिंहनगर अरोड़वंश धर्मशाला में होली महोत्सव धूमधाम से मनाया


रायसिंहनगर  । पूज्य डॉ राधिका दीदी के सानिध्य में अरोड़वंश धर्मशाला में होली महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।  होली के पावन पर्व पर अरोड़वंश धर्मशाला में होली महोत्सव हरिद्वार से पधारी डॉ राधिका दीदी के सानिध्य में बड़ी धूमधाम से से मनाया गया । इस अवसर पर शहर की हजारों की संख्या में धर्म परायण जनता राधिका दीदी  के सानिध्य में इत्र व फुलों की होली  का आनन्द लिया व राधिका दीदी के भजनो पर झुम झुम कर आनन्द लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ