Advertisement

Advertisement

रोमांचक हुए मुकाबले,अरुण उत्तरप्रदेश ने जिता प्रथम पुरस्कार


दिलीप सेन की रिपोट 
प्रतापगढ़ ।रोमांचक हुए मुकाबले हुई कड़ी टक्कर महाराणा प्रताप ट्रॉफी के लिए 19 मार्च को हुए रोमांचक मुकाबले में तकरीबन 10000 दर्शकों की रिकार्ड संख्या मैच देखने के लिए उपस्थित थी एक से बढ़कर एक कड़ी टक्कर के रोमांचक मैच खेले गए फाइनल मैच अरुण  उत्तर प्रदेश वर्सेस 1 AC मालेगाव के बीच हुआ जिसमें अरुण उत्तरप्रदेश ने एक कड़े मुकाबले में 1AC मालेगांव को पराजित कर महाराणा प्रताप ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया और अखिल भारतीय शूटिंग बॉल चैंपियनशिप के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार  ₹31000 जीत टॉफी अपने नाम की उपविजेता 1 AC  मालेगाव रहे जिन्हें ₹21000 का नकद पुरस्कार दिया गया तीसरे स्थान पर के लिए जामनेर वर्सेस गंगानगर सुरेंद्र के बीच बेहद रोमांचक मैच हुआ जिसमें जामनेर ने सुरेंद्र गंगानगर को हराकर तीसरे स्थान पर अपना कब्जा जमाया एवं ₹11000 का नगद पुरस्कार प्राप्त किया स्थान पर रही सुरेंद्र गंगानगर को 5500 रुपए का पुरस्कार दिया गया इसके अतिरिक्त हनुमानगढ़ हरियाणा पप्पू उत्तत्रप्रदेश, निट्ठु उत्तरप्रदेश आदि अन्य सभी टीमों को 3100 रूपये के पुरस्कार दिए गए।जिला शूटिंग बाल संघ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बूलचंदानी सचिव इब्राहिम अजमेरी कोषाध्यक्ष दीपक डोसी कमल सिंह गुर्जर गिरीश आमेटा (भींडर) ने अतिथियों का स्वागत किया मंच का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा ने किया एवं आभार व्यक्त किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement