Ad Code

Recent Posts

चूरू पुलिस लाइन में एसपी राहूल बारहठ के संग लिया होली के रंगो का आनन्द


 सादुलपुर (ओमप्रकाश)। होली पर्व अन्तर्गत चूरू पुलिस लाइन में खाखी ने जमकर होली के रंगों को आनन्द लिया जिसमें चूरू पुलिस अधिक्षक राहूल बाहरठ के नेतृत्व में चूरू पुलिस ने डीजे की धुन पर जमकर नाचगान कर आनन्द  लिया। प्राप्त जानकारी अनुसार चूरू जिला पुलिस लाइन में चूरू पुलिस अधिक्षक राहूल बाहरठ के नेतृत्व में डीजे पर जमकर थिरके। वही खाखी के जवानो ने होली के पर्व पर एक दुसरे पर गुलाल लगाकर व रंगो की होली खेलकर प्रेम व भाईचारे की भावना का सन्देश  दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ