सादुलपुर (ओमप्रकाश)। होलिका दहन रविवार शाम को उत्साह और उमंग के साथ हुआ। इस अवसर पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी। होलिका दहन नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश बैरासरिया ने किया। सरकारी मान्यता प्राप्त पुराना फलसा गैर सहित शहर के विभिन्न अखाड़ों के लोगों ने होली धमाल गीतों के साथ होलिका दहन किया। सोमवार को रंगो का पर्व होली क्षेत्र में उमंग और उत्साह के साथ मनाया। हर वर्ग के लोगों ने गुलाल लगाकर भाईचारे के वातावरण के साथ पर्व मनाकर शुभकामनाऐं दीं। पर्व अन्तर्गत हर गली-मोहल्ले में होली गीतों की आवाज गूंजने लगी। युवक, महिलाओं के भेष में लोगों का मनोरंजन कर रहे थे तथा होली धमाल गीतों पर नाचते-गाते एवं रंग-गुलाल उड़ाते हुए हर किसी को झूमने पर मजबूर कर रहे थे। अनेक स्थानों पर होली धमाल गीतों की गूंज रही। वहीं प्रशासन की ओर से कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे