दिलीप सेन की रिपोट
प्रतापगढ़ ।रघुनंदन वाटिका मे पालीवाल क्षेत्रीय महासंघ की प्रथम बैठक का आयोजन क्षेत्रीय अध्यक्ष ओम जी पालीवाल (बांसवाड़ा) की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया महामंत्री गिरीश पालीवाल प्रतापगढ़ ने सम्पूर्ण कार्यकारणी का परिचय दिया..
बैठक मे बांसवाड़ा, धरियावद, प्रतापगढ़ के वरिष्ठ समाजजनों ने भाग लिया और आगामी 1 अप्रेल से 6 अप्रेल तक आयोजित होने वाले पालीवाल महाकुम्भ की रूप रेखा पर विचार विमर्श किया..
बैठक का सम्बोधित करते हुए क्षेत्रिय अध्यक्ष ओम प्रकाश जी पालीवाल ने महाकुम्भ को सफल बनाने आह्वान किया..एव प्रतापगढ़, धरियावद, बांसवाड़ा से अधिक से अधिक संख्या मे समाजजन को माँ आशापूर्णा के धाम मे समाज के इस महा समागम मे आने का निवेदन किया..!बैठक मे प्रतापगढ समाज अध्यक्ष लोकेश पालीवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री काचरमल जी पालीवाल,वरिष्ठ जगदीश जी पालीवाल, गोविन्द जी पालीवाल, गोपाल जी,बांसवाड़ा से अध्यक्ष रमेश जी पालीवाल,सुरेन्द जी,महेश जी,अशोक जी पालीवाल एव धरियावाद से पूर्व अध्यक्ष रामचन्द्र जी, अध्यक्ष गेंदमल पालीवाल,विष्णु जी,जय प्रकाश जी पालीवाल,ओम जी,सत्यनाराण जी,राजेश जी,किशोर जी,मांगीलाल जी ने भाग लिया..इसी दौरान बैठक मे सोयत से राजेन्द्र जी झाड़ोत का भी आगमन हुआ जिनका क्षेत्रिय महासंघ द्वारा स्वागत किया गया..!राजेन्द्र जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा महाकुम्भ मे आने वाले प्रत्येक समाजजन से अपना परिचय पत्र अपेक्षित है, एव इस भव्य आयोज न को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, एव आयोजन स्थल को पूर्ण रूप से भव्यता प्रदान कर दि गई है,सभी समाजजन इस महाकुम्भ मे अपना तन,मन,धन से सहयोग करे.एव इस महाकुम्भ को सफल बनाने का आह्वान किया.अतः मे प्रतापगढ़ पालीवाल समाज के अध्यक्ष लोकेश पालीवाल ने महाकुम्भ सम्बधित महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत करवाते हुए बैठक मे पधारे सभी समाजजन का आभार व्यक्त किया.!
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे