सादुलपुर (ओमप्रकाश)। स्थानीय राजकीय सीनीयर विद्यालय में केालकाता के बिहारीलाल जैन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विद्यार्थियों के लिए लगाए गए आर.ओ. संयत्र तथा नव निर्मित प्याऊ का लोर्कापण मंगलवार को संक्षिप्त सादे समारोह में किया गया। राजगढ़ सादुलपुर नागरिक परिषद् बैंगलुरू के सचिव महेश गोयल ने प्रधानाचार्य जयवीर नेहरा तथा बैंगलुरू के सोफ्टवेयर इंजिनियर किशन गोयल तथा मधुसुदन के साथ लोकार्पण की रस्म अदा की। प्राचार्य नेहरा ने बताया कि विद्यार्थियों की समस्या को देखते हुए राजगढ़ निवासी एवं बैंगलुरू के अग्रणी समाजसेवी मुरारीलाल सरावगी से अनुरोध किया गया था। जिन्होने अपने पिताश्री बिहारीलाल जैन की स्मृति में पहले आरओ प्लान्ट के लिए एक लाख अस्सी हजार रूपये प्रदान कर दिए थे तथा बाद में नए जल सेवा केन्द्र के लिए 51 हजार रूपये और भिजवा दिए। नेहरा ने ट्रस्ट के साथ-साथ इस कार्य को करवाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले श्याम जैन का भी आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए यहां वाटर कूलर की आवश्यकता है, जिसके लिए महेश गोयल ने आश्वासन दिया कि छात्र छात्राओं के लिए इस कमी की पूर्ति भी करवा दी जाएगी। बिहारीलाल जैन चेरिटेबल ट्रस्ट की और से श्याम जैन ने ट्रस्ट द्वारा राजगढ़ कस्बे में शिक्षा प्रसार एवं अभावग्रस्त परिवारों के लिए दिए जाने वाले सहयोग की जानकारी दी। इस अवसर पर वरिष्ट व्याख्याता पारस श्योराण, वरिष्ट शारीरिक शिक्षक रामूराव बुंदेला, प्रयोगशाला प्रभारी अजय शर्मा तथा सामाजिक कार्यकर्ता गणेश दाधिच भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि बोर्ड परीक्षाओं के कारण उक्त कार्यक्रम बिल्कुल संक्षिप्त तथा सादा रखा गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे