Advertisement

Advertisement

Hindi News - Electronic Voting - इलेक्ट्रोनिक वोटिंग बंद करने और बेलेट पेपर से मतदान करवाने की उठी मांग


हनुमानगढ़। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का उपयोग बंद कर बेलेट पेपर से मतदान करवाने की मांग को लेकर भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय अत्याचार निवारण दल, इंडियन लॉयर्स एसोसिएशन, राष्ट्रीय मूल निवासी बहुजन कर्मचारी संघ, राजस्थान शिक्षक संघ, बहुजन समाज पार्टी व मुक्ति मोर्चा व
राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी सहित विभिन राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति व चुनाव आयुक्त के नाम का ज्ञापन शनिवार अतिरिक्त जिला कलक्टर को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन द्वारा निष्पक्ष व पारदर्शिता चुनाव नहीं हो सकते। इस बात को सर्वोच्च न्यायालय ने अपने निर्णय में स्वीकार किया है कि इलैक्ट्रोनिक मशीन द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव नहीं हो सकते। राष्ट्रव्यापी लोकतंत्र बचाओ आंदोलन के तहत भारत के नागरिक इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन को हटाकर बेलेट पेपर द्वारा चुनाव करवाने की मांग विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन में की गई है। मांग नहीं माने
जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इस अवसर पर एडवोकेट राजेन्द्र निम्मीवाल, जसविन्द्र धारीवाल, युवा कुम्हार सभा के सुरेश दादरवाल, मनसुख जीत, रामलाल जाटव, दलीप बसेर आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement