Medical Camp -आंखों एवं केंसर का जांच शिविर गांव 11 जी छोटी में 28 मार्च को निशुल्क लगेगा शिविर


श्रीगंगानगर । नानकसर ठाठ सेवा समिति द्वारा 11 जी छोटी (हारनियां) में आंखों की निशुल्क जांच एवं ऑपरेशन शिविर तथा केंसर जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। सेवा समिति द्वारा 28 मार्च 2017 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक गुरूद्वारा नानकसर सतकरतार साहिब जी 11 जी छोटी में शिविर लगेगा। शिविर में आंखों की निशुल्क जांच एवं ऑपरेशन शिविर लगेगा, जिसमें जगदम्बा अंधविधाल की टीम जांच करेगी। इसी प्रकार तपोवन प्रन्यास श्रीगंगानगर के सहयोग से प्रथम केंसर जांच के लिये वैन टीम सहित उपस्थित रहेगी। निशुल्क शिविर में विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री गुरजन्ट सिंह बराड़, ओम बिश्नोई,  हरिसिंह कामरा,  पुरूषोतम सिंह बराड़, प्रधान  परमेश्वरी देवी, अध्यक्ष यूआईटी  संजय महिपाल तथा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष  वंशीधर जिंदल भी उपस्थित रहेगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ