Hindi News -स्पिनिंग मिल मामले में फिर आई गर्माहट,सोमवार को करेंगे कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन


हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर से वार्ता करने के लिए शुक्रवार को वार्ता के लिए आये स्पिनिंग मील बचाओ संघर्ष समिति सदस्यो व् मील श्रमिको को जिला कलक्टर द्वारा वार्ता के लिए समय न दिए जाने से आक्रोशित स्पिनिंग मील बचाओ संघर्ष समिति के साथ स्पिनिंग मील के श्रमिको ने सोमवार को कलेक्ट्रट पर धरना प्रदर्शन की घोषणा की है। संघर्ष समिति सदस्य शुक्रवार
को मील श्रमिको के समायोजन, वर्ष 2015-16 के बोनस का भुगतान करवाने, मील श्रमिको के अन्य विभागों में समायोजित न होने तक मील का ले ऑफ़ बंद न करने और जिन  57 श्रमिको केजुअल मानकर इनकी समायोजन की  प्रकिर्या को अन्य श्रमिको के साथ ही समायोजन  समायोजन की प्रकिर्या में शामिल करने  आदि मांगो को लेकर जिला कलेक्टर से वार्ता के लिए सुबह साढे दस पहुंचे। पौने बारह बजे तक दो बार स्लिप भेजने के बावजूद भी जिला कलक्टर द्वारा वार्ता के लिए समय नही दिए जाने से नाराज होकर सघर्ष समिति सदस्य व् मील श्रमिक नेता वापिस आ गए। जिला कलक्टर द्वारा वार्ता के लिए समय नही दिए जाने से नाराज  कांग्रेस नेता सौरभ राठौर, प्रोफेसर सुमन चावला,भगीरथ डूडी, कॉमरेड रघुवीर वर्मा,  रत्तीराम सहारण,महावीर सिंह राठौड़,गुरतेज सिंह ,महावीर सिंह जोखासर, बलवंत सिंह,मनीराम  वर्मा,राजेन्द्र सहारण आदि ने
आपस में चर्चा कर सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन की घोषणा की। इसी सम्बन्ध में शनिवार को मिलगेट पर श्रमिको की बैठक ली जाएगीजी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ