Hindi Crime News -पिस्तौल की नोक पर 3.50 लाख की लूट



पुलिस ने 1 को किया गिरफ्तार
दिलीप सैन की रिपोर्ट प्रतापगढ़। ।अरनोद थाना क्षेत्र के चूपना के पास अरनोद मुख्य मार्ग पर विद्युत निगम के एक ठेकाकर्मी से पिस्तौल से धमकाकर करीब साढ़े तीन लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने क्षेत्र के लोगों की मदद से इस मामले में ठेसला थाना क्षेत्र के घंटली निवासी ईश्वर पुत्र धनजी मीणा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के पास से एक खाली कारतूस व लूट की राशि में उसके हिस्से में आए पांच हजार रुपए भी बरामद किए।गौरतलब है कि गुरुवार शाम  चूपना जीएसएस कार्यालय में बिजली के बिल जमा की राशि संग्रहण का ठेका पद्मावति इलेक्ट्रिक फर्म के नाम से है। यहां अवलेश्वर निवासी सुरेशचन्द्र रेदास बिल की राशि जमा कराकर करीब साढ़े तीन लाख रुपए से भरा बैग लेकर मोटरसाइकिल से प्रतापगढ़ जा रहा था।   चूपना से कुछ दूर फरेड़ी के पास पीछे से एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक आए तथा पिस्तौल दिखाकर उन्होंने सुरेश से रुपए से भरा बैग छीन कच्चे रास्ते पर भाग निकले थे। पुलिस ने देर रात 1 को गिरफ्तार कर लिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ