4 एम.एल. (राजेन्द्र गोयल)
गाँव 4 एम.एल. के बस स्टेण्ड पर आज माननीय केंद्रीय वित मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल का माल्यार्पण कर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। स्वागतकर्ता में राजेश(राजू) सिंगाठीया,त्रिलोक निराणिया,डायरेक्टर सोनू पटीर, श्रवण पटीर,पत्रकार राजेन्द्र गोयल,सुभाष देवर्थ,रामकुमार डूडी,दलीप डूडी,सुभाष पटीर,त्रिलोक वर्मा,रामजी लिम्बा,बीरबल ध्यानिया,विनोद सापुनिया आदि सैंकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे