Advertisement

Advertisement

रावतसर में होली त्यौहार शान्ति व हर्लोल्लाष के साथ मनाया


जगत जोशी 
रावतसर ।  कस्बे मे होली का त्योहार पूर्णतय शान्ति व हर्लोल्लाष के साथ मनाया गया । इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर होली की शुभकामने दी । होलिका दहन के दिन सांय सात बजे कस्बे के विभिन्न स्थानो पर होलिका दहन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पहले कस्बे की महिलाओ व युवतीयो ने होलिका की पूजा अर्चना की । दूसरे दिने फांग के उत्सव के दौरान बच्चे , बुढे महिलाओ आदि ने एक दूसरे पर रगं लगाकर होली खेली। दोपहर बाद राम राम के अवसर पर एक दूसरे के आवास पर जाकर होली की शुभकामनाऐ दी। इस दौरान काग्रेंस के पीसीसी उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल के आवास पर होली की राम राम करने वालो का तांता बधां रहा । वही क्षैत्रिय विधायक द्रोपती मेघवाल के आवास पर दिनभर लोगो ने पहुचकर होली की शुभकामनाऐ व युपी मे हुई भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दीं । नोहर विधायक अभिषेक मटोरिया के निवास पर भी राम राम करने वालो की दिनभर भीड़ रही । वही  दूसरी और प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविधालय के स्थानीय सेवा केन्द्र पर फुलो से होली खेली गयी। इस मौके पर केन्द्र संचालिका  बीके नीलीमा ने होली के महत्व को बताते हुए उपस्थित भाई बहनो को तिलक लगा कर होली की शुभकामनाऐ दी । इस अवसर पर क्षैत्रिय विधायक द्रोपती मेघवाल मौजूद थी। वही कस्बे मे अनेकेा स्थानो पर चंग की थाप पर धमाल कार्यक्रमो का आयोजन किया गयां ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement