Ad Code

Recent Posts

जायका से 2606.20 करोड़ का ऋण अनुबंध स्वीकृत,राजस्थान के 25 जिलों में बांध और नहरों का किया जायेगा जीर्णोद्धार


हनुमानगढ़। राजस्थान जल क्षेत्रा आजीविका सुधार योजना के तहत जायका से वित्तिय सहायता प्राप्त करने हेतु ऋण अनुबंध किया गया है। यह अनुबंध प्रमुख शासन सचिव जल संसाधन  शिखर अग्रवाल की उपस्थिति में शुक्रवार को किया गया। इस योजना के अन्तर्गत राज्य के 25 जिलों की 137 सिचाई परियोजनओ पर बांधो  एवं नहरों के जीर्णोद्वार कार्य करवाये जाएगें। जिससे लगभग 4.68 लाख हैक्टेयर सिंचित क्षेत्रा लाभान्वित होगा। इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 2606.20 करोड़ रूपये है। परियोजना के प्रथम चरण के कार्य की अवधि चार वर्ष है। परियोजना के प्रथम चरण में 1073.64 करोड़ रूपये खर्च किए जाएगे ।  शेष राशि के कार्य द्वितीय चरण में करवाये जाएगें। प्रथम चरण में 908.94 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता जायका द्वारा व शेष राशि 164.70 करोड़ राज्य मद से खर्च किए जावेंगे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ