Advertisement

Advertisement

शौच से मुक्त ग्राम पंचायतों का सत्यापन हेतु एक दल गठित कर बाड़मेर भेजा


दिलीप सैन की रिपोर्ट 
प्रतापगढ़ । स्वच्छ भारत मिशन के  योजनातर्गत बाड़मेर जिले में शौच से मुक्त ग्राम पंचायतों को अंतर जिला सत्यापन हेतु प्रतापगढ़ से एक दल गठित कर बाड़मेर को भेजा गया जानकारी के अनुसार जिला बाड़मेर में शोच मुक्त का सच्चा सत्यापन के लिए बाकि रही 116 ग्राम पंचायतों का भौतिक सत्यापन करने हेतु एक दल सदस्यों का दल गठित कर 1 अप्रैल को जिला परिषद बाड़मेर में पहुंचेगा इस दल में जिला परियोजना समयक,सहायक अभियंता ,पी ई ओ  ग्राम सेवक, विकास अधिकारी व  ग्राम सेवक, डीआरजी, सरपंच, विकास अधिकारी सहित कई लोगका दल स्वच्छ भारत मिशन का भौतिक सत्यापन के लिए बाड़मेर में 1 तारीख को पहुंचेंगे जानकारी देते हुए राजेश कटारा ने बताया कि सत्यापन के दौरान आवास भोजन व  की व्यवस्था जिला बाड़मेर के द्वारा ही की जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement