Advertisement

Advertisement

शराब ठेकों से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मंथली वसूलते-ग्रामीण


हनुमानगढ़। गुरुवार को सुरा संग्राम संघ के बैनर तले टाउन के वार्ड नंबर 16 व गांव किशनपुरा दिखनादास के लोगों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कलक्ट्रेट में प्रवेश करने का प्रयास किया लेकिन गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक लिया। इसके बाद नागरिक वहीं धरना लगाकर बैठ गए। इससे पहले संघ के सुरेंद्र बेनीवाल के नेतृत्व में दर्जनों वार्डवासी व ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू किया। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि गांव किशनपुरा दिखनादा व टाउन के वार्ड 16 में खुली शराब की दुकानों को आगामी वित्तीय वर्ष से बंद करवाने के लिए नियमानुसार बीस प्रतिशत मतदाताओं के हस्ताक्षरयुक्त प्रार्थना-पत्र प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपे थे। लेकिन कई बार गुहार लगाने के बावजूद भी उनकी मांग को नहीं सुना गया। उन्होंने आरोप लगाया कि शराब ठेकों से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मंथली वसूलते हैं। इस कारण कोई भी अधिकारी इन पर कार्रवाई करने को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा। इन सबके बीच जनता को हो रही परेशानी से प्रशासनिक अधिकारियों को कोई सरोकार नहीं। उन्होंने बताया कि अगर 21 मार्च को होने वाली लॉटरी प्रक्रिया में गांव  किशनपुरा दिखनादा व वार्ड 16 में शराब की दुकानों का आवंटन होता है तो वे इसका कड़ा विरोध करेंगे तथा किसी भी हालत में लॉटरी प्रक्रिया का बहिष्कार कर इन जगहों पर शराब ठेके नहीं खुलने दिए जाएंगे। सभा के बाद प्रदर्शनकारियों ने जब ज्ञापन देने के लिए कलक्ट्रेट की तरफ रूख किया तो गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अंदर जाने नहीं दिया। इससे काफी देर तक पुलिसकर्मियों व प्रदर्शनकारियों में गहमागहमी होती रही। इस दौरान उपखंड अधिकारी सुरेंद्र पुरोहित गेट पर ज्ञापन लेने पहुंचे लेकिन प्रदर्शनकारियों ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपने की बात कह उन्हें लौटा दिया। समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शनकारी गेट के समक्ष डटे हुए थे। इस मौके पर प्रभुदयाल पचार, दलीप गोदारा, कृष्णा देवी, सावित्री देवी, रामेश्वर वर्मा, प्रदीप पचार, रोहिताश नाई, हंसराज मण्डा, सुशील भाखर, शारदा देवी, रामलाल पचार, काशीराम, पतराम, गुरदयाल आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement