चारणवासी। नहर बंदी के दौरान पेयजल से निपटना जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के लिए मुश्किल था। क्यों कि आगामी ग्रर्मी में पेयजल की खपत बढ़ेगी। इसी को मद्येनजर रखते हुए विभाग ने जल भण्डारण करवाने की कवायद शुरू कर दी। खिनानिया वितरिका नहर में कम मात्रा में पानी चल रहा हैं जिस कारण मोघो में प्रवाहित नही होता ओर हेड वाटर वक्र्सो में पहुंच रहा हैं। एईएन पृथ्वीराज पिलाणियां ने बताया कि फेफाना,चारणवासी,रतनपुरा,चक 16-17 केएनएन सहित अन्य हेड वाटर वक्र्सो में ग्रर्मी के जल भण्डारण किया जा रहा हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे