Advertisement

Advertisement

Special Coverage -समर्थन मुल्य पर गेहूँ खरीदने की प्रक्रिया शुरू लेकिन सरसों खरीद पर अपने हाथ खींचे


सोमनाथ की स्पेशल रिपोर्ट
केसरीसिंहपुर 
समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद को लेकर जिले में राजफैड की और से मंगलवार से हैंडलिंग एंव परिवहन कार्य करवाने हेतु प्रकिरिया शुरू कर दी गई है । लेकिन सरसो की खरीद में हाथ पीछे खिंच रही है । कारण इसकी खरीद नैफेड की और से की जाती है । जिसकी भुगतान सम्बन्धी काफी परेशानियां है । जबकि गेंहू एफसीआई द्वारा खरीदा जाता है । विगत दिनों नैफेड की और से मूंग की खरीद की गई लेकिन अनेक स्थानों पर अभी भी भुगतान अटका पड़ा है । इसे देखते हुए राजफैड शायद सरसो की खरीद न कर पाए । हालांकि सरसो का समर्थन मूल्य 3600 रूपये के साथ राज्य सरकार 100 रूपये का बोनस भी दे रही है । लेकिन इनकी खरीद हेतु अभी तक कोई सकारात्मक पहल नही हों पाई है । समर्थन मूल्य पर गत वर्ष गेंहू की खरीद 16 अप्रैल को शुरू हो गई थी । और इस वर्ष भी इसी के आसपास खरीद शुरू होने की संभावना व्यक्त की जा रही है । इस वर्ष समर्थन मूल्य में भी 100 रुपयो की बढ़ोतरी की गई है । विगत वर्ष 1525 रुपयो से बढ़ाकर 1625 रूपये कर दिए गए है । राजफैड के क्षेत्रीय अधिकारीं केके शर्मा ने बताया कि गेंहू की हैंडलिंग एंव परिवहन के टेंडर गंगानगर के 5 एंव हनुमानगढ़ के 6 अप्रेल को खोले जाएंगे । सभी औपचारिकताओं के पुरण करने के बाद 15 अप्रेल तक खरीद शुरू कर दी जाएगी । सरसो सम्बन्धी कोई सुचना नहीं मिली है । यह नैफेड की और से खरीद की जानी है । अभी बाज़ार में 10 से 12 प्रतिशत नमी युक्त सरसो आ रही है । जबकि सरकारी खरीद हेतु 8 प्रतिशत नमी होनी चाहिए । अभी मुंग खरीद का भी भुगतान नैफेड की और बकाया चल रहा है ।

अभी बाज़ार में सरसों की बम्पर आवक चल रही है । जिसमे औसतन 3500 से 3650 के आसपास भाव पर व्यापारी खरीद कर रहे है । यह खेतो से सीधे ही किसान बाज़ार में ला रहे है ।

केंद्र सरकार ने विभिन्न फसलो का समर्थन मूल्य घोषित किया है । इसमें गेंहू 1625/- , जौ 1325/-, चना 3800/- एंव सरसो 3600/- रूपये प्रति क्विंटल के भाव है । राज्य सरकार की और से चने पर 200/- एंव सरसो पर 100/- प्रति क्विंटल बोनस देना तय किया हुआ है । क्षेत्र में ये चारों फसल बहुतायत होती है । लेकिन अधिकतर खरीद गेंहू की ही की जाती है । जबकि अन्य फसलों।को सरकारी क्षेत्र खरीद न आने के कारण बाज़ार में ही बेचना किसानों की मजबूरी रही है ।

राजफैड की और से विगत वर्ष अपने खरीद केंद्रों से 40.30 लाख बैग गेंहू की खरीद की थी । इस बार भी इतना ही टारगेट माना जा रहा है । लेकिन समय को देखते हुए यह काफी ज्यादा है ।

समर्थन मूल्य गेंहू खरीद की प्रकिरिया जिले में शुरू
सरसो की शायद नहीं हों पाएगी खरीद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement