केसरीसिंहपुर
समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद को लेकर जिले में राजफैड की और से मंगलवार से हैंडलिंग एंव परिवहन कार्य करवाने हेतु प्रकिरिया शुरू कर दी गई है । लेकिन सरसो की खरीद में हाथ पीछे खिंच रही है । कारण इसकी खरीद नैफेड की और से की जाती है । जिसकी भुगतान सम्बन्धी काफी परेशानियां है । जबकि गेंहू एफसीआई द्वारा खरीदा जाता है । विगत दिनों नैफेड की और से मूंग की खरीद की गई लेकिन अनेक स्थानों पर अभी भी भुगतान अटका पड़ा है । इसे देखते हुए राजफैड शायद सरसो की खरीद न कर पाए । हालांकि सरसो का समर्थन मूल्य 3600 रूपये के साथ राज्य सरकार 100 रूपये का बोनस भी दे रही है । लेकिन इनकी खरीद हेतु अभी तक कोई सकारात्मक पहल नही हों पाई है । समर्थन मूल्य पर गत वर्ष गेंहू की खरीद 16 अप्रैल को शुरू हो गई थी । और इस वर्ष भी इसी के आसपास खरीद शुरू होने की संभावना व्यक्त की जा रही है । इस वर्ष समर्थन मूल्य में भी 100 रुपयो की बढ़ोतरी की गई है । विगत वर्ष 1525 रुपयो से बढ़ाकर 1625 रूपये कर दिए गए है । राजफैड के क्षेत्रीय अधिकारीं केके शर्मा ने बताया कि गेंहू की हैंडलिंग एंव परिवहन के टेंडर गंगानगर के 5 एंव हनुमानगढ़ के 6 अप्रेल को खोले जाएंगे । सभी औपचारिकताओं के पुरण करने के बाद 15 अप्रेल तक खरीद शुरू कर दी जाएगी । सरसो सम्बन्धी कोई सुचना नहीं मिली है । यह नैफेड की और से खरीद की जानी है । अभी बाज़ार में 10 से 12 प्रतिशत नमी युक्त सरसो आ रही है । जबकि सरकारी खरीद हेतु 8 प्रतिशत नमी होनी चाहिए । अभी मुंग खरीद का भी भुगतान नैफेड की और बकाया चल रहा है ।
अभी बाज़ार में सरसों की बम्पर आवक चल रही है । जिसमे औसतन 3500 से 3650 के आसपास भाव पर व्यापारी खरीद कर रहे है । यह खेतो से सीधे ही किसान बाज़ार में ला रहे है ।
केंद्र सरकार ने विभिन्न फसलो का समर्थन मूल्य घोषित किया है । इसमें गेंहू 1625/- , जौ 1325/-, चना 3800/- एंव सरसो 3600/- रूपये प्रति क्विंटल के भाव है । राज्य सरकार की और से चने पर 200/- एंव सरसो पर 100/- प्रति क्विंटल बोनस देना तय किया हुआ है । क्षेत्र में ये चारों फसल बहुतायत होती है । लेकिन अधिकतर खरीद गेंहू की ही की जाती है । जबकि अन्य फसलों।को सरकारी क्षेत्र खरीद न आने के कारण बाज़ार में ही बेचना किसानों की मजबूरी रही है ।
राजफैड की और से विगत वर्ष अपने खरीद केंद्रों से 40.30 लाख बैग गेंहू की खरीद की थी । इस बार भी इतना ही टारगेट माना जा रहा है । लेकिन समय को देखते हुए यह काफी ज्यादा है ।
समर्थन मूल्य गेंहू खरीद की प्रकिरिया जिले में शुरू
सरसो की शायद नहीं हों पाएगी खरीद
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे