Hindi News -चित्रकला कार्यशाला का उद्घाटन


हनुमानगढ । राजस्थान दिवस सप्ताह के तहत मंलगवार को तीन दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का  शुभारम्भ जंक्शन स्थित सूचना केन्द्र भवन में किया गया।

  चित्रकला कार्यशाला का उद्घाटन अतिरिक्त जिला कलक्टर  भागीरथ शर्मा ने विधिवत कुंची चलाकर किया। कार्यशाला में वरिष्ठ कला शिक्षक एवं चित्रकार रामकिशन अडिग ने बच्चों को चित्रकला का प्रशिक्षण दिया।  कार्यशाला में प्रथम दिन विभिन्न स्कूलों के तीस बच्चों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।  कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों की प्रधानाचार्य सहित प्रतिभागी छात्र -छात्राएं उपस्थित थी।

रामकिशन अडिग ने बताया कि बुधवार को जिले के वरिष्ठ चित्रकार गणेश सोलंकी बच्चों को कला से जुडे विभिन्न पक्षों से अवगत करवाएंगे, साथ ही रंग मिश्रण की तकनीक की बारीकियों पर प्रकाश डालेंगे। उन्होंने बताया कि 29 व 30मार्च को प्रातः 9 से 1 बजे तक चित्रकला संबंधी कार्यशाला आयोजित होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ