Advertisement

Advertisement

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस व वाल्मिकी समाज ने दिया ज्ञापन ।

दिलीप सैन 
प्रतापगढ़ अखिलभारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस एवं वाल्मीकि समाज नवयुवक मण्डल के नेतृत्व में जिलाधीश महोदया को एवम्  नगर परिषद् सभापति और आयुक्त सहाब को ज्ञापन दिया गया । वाल्मीकि समाज एवं अखिलभारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तरुण दावरे ने बताया के सफाई ठेकेदारों के अधिक कार्यकरने वालों अस्थाई सफाई कर्मचारियों को सरकारी मापदण्ड के अनुसार वेतन दिलवाये जाने एवं नगर परिषद् में सफाई संबंधित ठेका कार्य में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता दिलवाये जाने के संबंध में ज्ञापन दिया गया । साथ ही नगर परिषद् प्रतापगढ़ द्वारा वर्ष 2016-17 में जो नगर में सफाई कार्य का ठेका जो दो अलग-अलग (जोन) एरीया के माध्यम से दो अलग-अलग फर्मों को दिया गया था जिसके अनुसार उक्त फर्मों में संबंधित क्षेत्रों में कार्य करने के लिये अस्थाई रुप से सफाई कर्मचारियों को नियुक्त किया गया था जिससे वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों को उनकी योग्यता के अनुसार व श्रमविभाग द्वारा निधारित मापदण्ड के अनुरूप वेतन नही दिया जाता है और वाल्मीकि समाज के गरीब सफाई श्रमिकों का शोषण किया जाता है इस लिये ज्ञापन के माध्यम से वाल्मीकि समाज व अखिल भारतीय सफाई मजदुर कांग्रेस ने मांग की है के राज्य सरकार द्वारा निधारित मापण्डों के अनुसार वाल्मीकि समाज के बरोजगारों का शोषण नही हो इस के लिये समाज के ही किसी भी फर्मों को या ठेकेदारों को निविदा देकर वाल्मीकि समाज के साथ हो रह शोषण को रोका जाये इस मौके पर पूर्व पार्षद दिलीप सिगोलिया ,भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री विकास चनाल,भाजपा नगर उपाध्यक्ष विजय रायल,भगवाराज गु्र्प के. प्रमोद चनाल,भाजपा युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष दिनेश बाहेती,महाविद्यालय महासचिव अमित कजानी,रन्जीत चनाल,राजेश चौहान,रुस्तम रायल,आकाश सिगोलिया,अनिकेत राठौर,पंकज चनाल,राजु सरसवाल,लखन बाली,सोनु, राजा बाबु,सनि,कपिल,भुपेन्द, राहुल,विष्णु, अशोक तोमर,योगश दावरे, प्रहलाद चनाल,सजय तेजसवी,अजय दावरे,मनिष चनाल,सोनु सिंगोलिया,आदी उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement