हनुमानगढ़। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर द्वारा आयोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में दिनांक 06/03/2017 से चल रहे पीएमईजीपी. ईडीपी का समापन आज हुआ। कार्यक्रम के मुय अतिथि जिला उघोग केन्द्र हनुमानगढ़ के महाप्रबन्धक हरीश मित्तल थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुय अतिथि हरीश मित्तल ने कहा कि आर सेटी द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोडऩे का मुय उद्देश्य है। इसी के साथ साथ प्रशिक्षण देकर उन्हे मुद्रा स्कीम के तहत लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है जिससे कि प्रशिक्षणार्थी अपना स्वरोजगार आरभ कर अपने कार्य को आसानी से आगे बढा सकते है। उन्होने बताया की संस्थान द्वारा प्रतिभा कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम से में 14 प्रतिभागीयों को सफलता पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही प्रशिक्षण के दौरान निशुल्क भोजन, चाय व प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध करवायी जाती हैं। इस मौके पर मुय अतिथि महाप्रबन्धक हरीश मिततल, निदेशक ईश्वर सिंह सांगवान व अनुदेशक मुकेश कुमार ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर समानित किया और उनके उजवल भविष्य की कामना की। संस्थान के अनुदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि संस्थान द्वारा इस माह ड्रेस डिजाइनिंग, के बैंच का आयोजन किया जाना तय किया गया है जिसके लिए प्रतिभागी जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन फार्म निरूशुल्क भरवाकर जमा करवायें ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे