Advertisement

Advertisement

टैक्ट्रर ट्रोली यूनियन के हुए चुनाव

हनुमानगढ़ । आज जनता टैक्ट्रर ट्रोली यूनियन की सर्वसम्मति द्वारा नई कार्यकारिणी के चुनाव हुए जिसमें प्रधान का चुनाव किया गया । जिसमें सभी टैक्ट्रर मालिक व ड्राईवर भाई ने प्रधान पद पर यूशफ खान को प्रधान नियुक्त किया व गुरजन्ट सिंह (लीला),कौर सिंह को मैम्बर चुना गया । इस कार्यकारणी में सभी ड्राईवर व मालिक उपस्थित थे । इस मौके पर नव नियुक्त प्रधान युशफ खान ने कहा जो जूम्मूदारी ड्राईवर भाईयो व टैक्अर मालिकों ने मुझे सौपी है उस के लिये मैं पूरी तरह से निभाऊगा ।


Advertisement

Advertisement