पुलिस द्वार परेसान करने का मामला,पुलिस के डर से लड़के ने छोड़ा घर,राजनीतिक दवाब का भी लगा आरोप

हनुमानगढ़। महिला थाना में दर्ज मुकदमा नम्बर 26 /2017 की निष्पक्ष जाँच करवाकर दलित परिवार पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग को लेकर शुक्रवार  रेगर समाज के लोगो ने पुलिस अधीक्षक के नाम का ज्ञापन सीए टू एसपी  सुभाष पुनिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि टाउन निवासी चंदूराम के पुत्र संदीप ने अपने पड़ोस में रहने वाले जोगेंद्र सोनी की पुत्री ऋचा से दिसम्बर 2016 में भागकर प्रेम विवाह किया था। जिस पर जोगेंद्र सोनी ने टाउन थाना में विभिन धाराओ में मुकदमा दर्ज करवाया उस समय ऋचा ने अपनी इच्छा से विवाह करवाना स्वीकार किया था और पति-पत्नी राजी ख़ुशी रह रहे थे। 26 फरवरी को जोगेंद्र सोनी उसकी पत्नी व् पुत्र पति -पत्नी को बहला -फुसलाकर अपने घर ले गए और संदीप को जान से मारने की नियत से  कोई जहरीली वस्तु चाय में डालकर पिला दी और सड़क पर फेंक जाती सूचक गालिया निकालते हुए  बुरी तरह से मारपीट करने लगे। परिवार वालो ने मोके पर पहुंचकर संदीप को इनके चंगुल से छुड़ाया और   राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया। अपने परिवारजनों के बहकावे में आकर ऋचा घर से अपनी सास का 3 -4  तोले सोना व् 20 बीस हजार रुपए  गयी और विभिन्न धाराओ में ससुराल पक्ष के लोगो के खिलाफ झूठा मुकदमा दिया। राजनेतिक दवाब के चलते अब पुलिस कर्मियों को बार -बार घर भेजकर तंग व् परेशान किया जा रहा है।अपमानित भयभीत होकर संदीप घर छोड़कर जा चूका है और लापता है।   ज्ञापन में मामले की निष्पक्ष जाँच करवाकर पीड़ित पक्ष पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग की गयी है। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष पुरखाराम ,मांगीलाल रेगर , भंवरलाल मौर्य ,डूंगरराम मौर्य ,रामगोपाल चोटिया ,राजकुमार मंगलिया ,सुभाष लोहरा ,नंदूराम ,मूलचंद ,देवीलाल आदि मौजूद थे।