Advertisement

Advertisement

स्वच्छ राजस्थान अभियान के ब्रैड एम्बेस्टर नियुक्त किये जाने पर अग्रवाल समाज समिति ने किया अभिनंदन समारौह

हनुमानगढ़। अग्रवाल समाज समिति द्वारा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पश्चिम राजस्थान के अध्यक्ष व डूगरपूर नगरपरिषद के सभापति केके गुप्ता का राज्य सरकार द्वारा स्वच्छ राजस्थान अभियान के ब्रैड एम्बेस्टर नियुक्त किये जाने पर अग्रवाल समाज समिति हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा जंक्शन की व्यापार मण्डल धर्मशाला में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष लाल बनारसी दास अग्रवाल ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सभापति राजकुमार हिसारिया, देवेन्द्र अग्रवाल थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अतिथियों समाज ने मुख्यमंत्री वुसंधरा राजे का अग्रवाल समाज को स्वच्छ राजस्थान का प्रतिनिधित्व सौपने पर आभार व्यक्त किया व आस गली मौहल्लों को स्वच्छ रखने व गंदगी न फैलाने न फैलाने देने का संकल्प लिया। इस मौके पर देवेन्द्र अग्रवाल, अमरनाथ सिंगला, गणेश बंसल, पारस गर्ग, प्यारेलाल बंसल, मुकेश मित्तल, सुरेन्द्र बलाहडिया, सोमप्रकाश अग्रवाल , पवन गोयल, सुभाष बंसल व अन्य समाज के लोग मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement