Advertisement

Advertisement

नहर में बाप व तीनों बेटियों की सरगर्मी से तलाश

बींझबायला विनोद सोखल
सूरतगढ़। राजियासर पुलिस इंदिरा गांधी नहर में डूबे पिता व तीनों बेटियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। आज दोपहर तक चारों में से एक भी शव बरामद नहीं हो सका।
हलवदार लालचंद ने बताया कि नहर में आरडी संख्या 235 से बिरधवाल हैड तक जाल व गोताखोरों की मदद से 30 वर्षीय अमरचंद नायक निवासी फरीदसर, उसकी डेढ़ वर्षीय बेटी आइना, तीन वर्षीय चिक्की व चार वर्षीय ज्योति की तलाश करवाई जा रही है। 465 हैड तक नहर में शवों की तलाश के लिए ग्रामीणों की टीमों को लगाया गया है। आज दोपहर तक कोई सफलता नहीं मिल पाई।
गौरतलब है कि अमरचंद नायक घरेले कलह से दुखी होकर सोमवार को अपनी तीनों बेटियों को लेकर मोटरसाइकिल से घर से चला गया था।
मंगलवार सुबह इंदिरा गांधी नहर की आरडी संख्या 235 के निकट मोटरसाइकिल मिलने के बाद आशंका व्यक्त हुई कि अमरचंद नायक अपनी बेटियों के साथ नहर में गिरा है। इस इलाके से स्कूल जाने वाले बच्चों ने नहर किनारे लावारिस मोटरसाइकिल देख कर पुलिस को बताया। इसके बाद हवलदार लालचंद मौके पर पहुंचे और मोटरसाइकिल से नहर में गिरे लोगों की शिनाख्त की। प्रथम दृष्टया मामला पति-पत्नी के बीच झगड़े का लग रहा है। पति से झगड़ा होने के बाद अमरचंद अपनी बेटियों को लेकर घर से चला गया था।

Demo Photo

Advertisement

Advertisement