Advertisement

Advertisement

सड़क पर मिले मोबाइल ने जेल पहुंचाया

बींझबायला विनोद सोखल
रायसिहनगर । सड़क पर मिला मोबाइल फोन उठाने पर जेल हो सकती है। ऐसे में मोबाइल मालिक अगर मोबाइल तक पहुंचता है, तो ईमानदारी दिखाते हुए मोबाइल फोन लौटा देना चाहिए।
सड़क पर मिले मोबाइल फोन ने एक युवक को हवालात में पहुंचा दिया। यह मामला रायसिंहनगर इलाके का है।
जानकारी के अनुसार वार्ड नम्बर 21 निवासी गौरव शर्मा का 11 टीके के निकट एक्सीडेंट हो गया था। दुर्घटना होने पर गौरव शर्मा का वहां मोबाइल फोन गिर गया। उसने काफी दिनों तक मोबाइल फोन की तलाश की, तो पता चला कि मोबाइल फोन वार्ड नम्बर 5 निवासी दीपक पुत्र वीर ङ्क्षसह के पास है।
गौरव शर्मा ने कई बार दीपक से सम्पर्क किया, लेकिन वह  फोन न देकर उसे टरकाता रहा। दुखी होकर गौरव शर्मा ने 2 फरवरी को मुकदमा दर्ज करवा दिया। मामले के जांच अधिकारी हवलदार रिछपाल ने आरोपी दीपक पुत्र वीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दीपक से मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया।


Advertisement

Advertisement