हनुमानगढ़। गांव डबलीवास मौलवी के ग्रामीणों ने जंक्शन सदर थानाधिकारी को एफआईआर 37/2017 अन्तर्गत धारा 382 भादस पुलिस थाना सदर हनुमानगढ़ में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि जांच अधिकारी कंवलजीत सिंह ने लालचवंश रिश्वत लेकर और बालेखां, जगतार सिंह पूर्व सरपंच व मोहमद्दीन वटू के कहने से राजनैतिक दबाव में आकर लवदीप उर्फ लवली पुत्र दयाल कबोज को झूठे मुकदमें में फसाया जा रहा है। बिना कारण ही लवदीप उर्फ लवली 9 दिन राजनैतिक दबाव व पुलिस मिलकर उनकों रूपये देकर करवाये गये झूठे मुकदमें में फंसा रहा। पहले भी इन्होने कई बार धमकी दी थी। जांच अधिकारी कंवलजीत सिंह ने लालच में आकर लवदीप को झूठे मुकदमें में फसाया है। ग्रामीणों ने मांग कि है कि कंवलजीत सिंह ने जांच छुडवाकर किसी अन्य अधिकारी को सौंपी जाये और अगर किसी अन्य अधिकारी को जांच नही सौंपी गई तो 3 मार्च को को डबलीराठान में पुलिस चौकी पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस मौके पर जर्मनदीप, बलतेज सिंह, शुभम जोशी, रजत सोनी, सोनु सेतिया व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे