खस्ताहाल सड़कों पर आए दिन हो रहे हादसे प्रशासन बना जानकर भी अनजान
दिलीप सेन की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ . जिला मुख्यालय से मध्यप्रदेश की सीमा को जोड़ने वाली संपर्क सड़क अरनोद रोड इन दिनों गड्ढों में तब्दील होती जा रही है जगह-जगह सड़के का उखड़ना हादसों का आमंत्रण देते हुए नजर आ रही खस्ताहाल सड़कों पर आए दिन वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर खस्ताहाल सड़क होने के खातिर वाहनों में नुकसान भी आम बात हो गई जगह-जगह सड़कों की खस्ताहाल होने के कारण कई प्रकार के वाहन क्षतिग्रस्त होते हुए नजर आ रहे हैं वही इस रोड पर गाडीया पलटती हुई भी नजर आ रही हैं खस्ताहाल सड़कों के खातिर कहीं बसों का संचालन भी बंद हो चुका है जिसका सारा खमियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है हम बात करें अरनोद रोड की तो खस्ताहाल सड़कों के होने के कारण यहां पर बसों का संचालन भी काफी कम हो गया है जिसका खामियाजा आमजन को ही भुगतना पड़ रहा है वही आज रविवार को सुबह खस्ताहाल सड़क होने के कारण एक सीमेंट से भरा ट्रैक्टर ट्राली समित पलट गया जिससे गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं ट्रेक्टर चालक दिनेश ने बताया कि कि वह निंम्बाहैड़ा से दलोट जा रहा था सीमेंट के 200 कट्टे भरकर वर्कर अनुरूपण के दौलत एक दुकान पर छोड़ने के लिए जा रहा था कि बरखेड़ी के निकट खस्ताहाल सड़क होने के कारण ट्राली के पीछे भैया का बोल्ड टूटने से ट्रैक्टर सहित ट्रॉली पलट गई जिसमें ट्रॉली में भर दो से कट्टे सड़क पर बिखर गए गनीमत तो यह रही कि डाईवर को लगी नही ज्यादा सही सलामत रहा मौके पर दुकान संचालक आकर अन्य वहांन में सीमेंट लेकर ट्रैक्टर ट्राली को सीधा करवाया
रोज हो रहै हादसे इस मार्ग
प्रतापगढ़ रतलाम मार्ग पर इन दिनों अरनोद दलोट और बरखेड़ी के बीच खस्ताहाल सड़क होने के कारण आए दिन गाड़ियों पलटी खा रही हैं वही दो पहिया वाहन विजय कर चोटिल हो रहे हैं शुक्रवार को दलोट से आ गया माता मंदिर पर मोटरसाइकिल से घर जा रहा अजरुद्दीन शेख खस्ताहाल सड़क होने के कारण बाइक असंतुलित होकर खाई में गिर गई जिससे उसके हाथ-पैर में काफी गंभीर चोट आई वही इस को जिला चिकित्सालय में दलोट में भर्ती कराया गया जहां उसको उपचार कर छुट्टी दे दी गई
प्रतापगढ़ रतलाम मार्ग पर इन दिनों अरनोद दलोट और बरखेड़ी के बीच खस्ताहाल सड़क होने के कारण आए दिन गाड़ियों पलटी खा रही हैं वही दो पहिया वाहन विजय कर चोटिल हो रहे हैं शुक्रवार को दलोट से आ गया माता मंदिर पर मोटरसाइकिल से घर जा रहा अजरुद्दीन शेख खस्ताहाल सड़क होने के कारण बाइक असंतुलित होकर खाई में गिर गई जिससे उसके हाथ-पैर में काफी गंभीर चोट आई वही इस को जिला चिकित्सालय में दलोट में भर्ती कराया गया जहां उसको उपचार कर छुट्टी दे दी गई
प्रतापगढ़ से बड़ी सांखथली फंटे तक खस्ता हाल है सडक
प्रतापगढ़ से बड़ीसांखथली फंटा 55 किलोमीटर दूर है लेकिन इस मार्ग पर खस्ताहाल सड़क होने के कारण 55 किलोमीटर में भी 3 से 4 घंटे लगते हैं वह खस्ताहाल सड़क होने के कारण इन दिनों आए दिन दो पहिया वाहन वह चार पहिया वाहनों का दुर्घटना रोड के कारण कारण होना आम बात हुई कई बार तो खड्डे को बचाने के चक्कर में गाडीया पल्टी खा जाती है
दिनभर मे निकलते है इस मार्ग से सैकडो वाहन
इस मार्ग पर दिनभर मे सैकडो की सख्या मे वाहनो का आवागमन रहता है लेकिन क्योकि यह मार्ग मध्य प्रदेश की सीमा को जोड़ता है इस मार्ग पर कई तीर्थ स्थल भी आते हैं जिसके कारण मंगलवार शनिवार को हनुमान जी वह मां पद्मावती मंदिर मे आने वाले भक्तों की भीड़ लगी रहती है दिन में भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है आनेजाने में
इस मार्ग पर दिनभर मे सैकडो की सख्या मे वाहनो का आवागमन रहता है लेकिन क्योकि यह मार्ग मध्य प्रदेश की सीमा को जोड़ता है इस मार्ग पर कई तीर्थ स्थल भी आते हैं जिसके कारण मंगलवार शनिवार को हनुमान जी वह मां पद्मावती मंदिर मे आने वाले भक्तों की भीड़ लगी रहती है दिन में भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है आनेजाने में
Social Plugin