Advertisement

Advertisement

दरगाह बाबा नादिरशाह पीर का 92 वां दो दिवसीय उर्स मुबारक मेला दुसरे दिन अपनी प्रवान पर

हनुमानगढ़ । जिला मुख्यालय के निकट ग्राम पंचायत नवां में दरगाह बाबा नादिरशाह पीर का 92 वां दो दिवसीय उर्स मुबारक मेला दुसरे दिन अपनी प्रवान पर रहा,आज दरगाह में हजारो कि संया में विभिन्न विभिन्न समाज के लोगो ने मेले में शिरकत कि सुबह केबिनेट मंत्री के पुत्र अमित सहू ने दरगाह पर पहुचकर शहर व ईलाके कि खुशहाली एवं अमनचैन कि दुआ मांगी व चादर चढाई इस अवसर पर इमाम साहब ने दुआ पढी इस मौके पर भाजपा युवा नेता काला खान,सरपंच सफी महोमद,कालू नेता,असकर अली,महोमद अली,अकबर खां व बाबा नादरशाह पीर दरगाह कमेटी नवां शरिफ के कार्यक र्ता उपस्थित थे,दरगाह कमेटी के संयोजक मोहमद अली ने बताया कि उर्स में मेले पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश व राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों के अकीदतमंद शिरकत की
उर्स के उलक्ष्य में गांव में दुकानें सज गई हैं। जिसमें दुकानदार विभिन्न साजो-सामान को बेच रहे हैं। मेले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संया में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। गत रात्रि को विशाल जलसा हुआ जिसमें दिल्ली, लखनउ से उलमा (मौलवी साहिबान) शिरक की व आज मेला हजारो कि संया में अकिंदमद नवाज अदा की। भारी संया में पुलिस कर्मचारी तैनात थें जो मेले में व्यवस्था बनाये हुए है । इस मौके पर जेलदार सेवा समिति द्वारा मेले में लंगर, पानी की सेवा की  गई  इस मौके पर मोहमद इसताक, जलालद्दी, मोहमद रमजान मास्टर, हाजी खुदा बक्श,मुनसफ अली सरपंच, सफी सरपंच व अन्य सदस्यों ने सेवाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement