Advertisement

Advertisement

बस स्टेण्ड में चालक परिचालक एवं बस ऑपरेटर युनियन ने किया चौथा श्रीअखण्ड पाठ का आयोजन

हनुमानगढ़। टाउन के बस स्टेण्ड में चालक परिचालक एवं बस ऑपरेटर युनियन द्वारा चौथा श्रीअखण्ड पाठ का आयोजन करवाया गया जिसका भोग शुक्रवार को करवाया गया। शुक्रवार को सुबह 10 बजे अरदास के साथ पाठों के भोग डाले गये। युनियन के प्रधान छिन्दा सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी शहर की सुख स्मृद्धि एवं शांती के लिये श्रीअखण्ड पाठ रखवाये गये शुक्रवार को भोग कर विशाल धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। इस समागम में रागी जत्थे द्वारा कीर्तन कर संगतों को निहाल किया गया। इसके पश्चात जीत फतेहगढिया द्वारा सभ्यचार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। भोग के पश्चात गुरू का लंगर अटूट बरताया गया। इस मौके पर चालक परिचालक बस युनियन के अध्यक्ष छिन्दा सिंह, उपप्रधान बलदेव सिंह, बस ऑपरेटर युनियन के अध्यक्ष पवन कोचर, गुरूद्वारा सिंह सभा प्रबंध कमेटी के दर्शन सिंह गिल, नगरपरिषद सभापति राजकुमार हिसारिया व बस ऑपरेटर व चालक परिचालक के सदस्य मौजूद थे। इस कार्यक्रम में मिस्त्री मार्केट, बस स्टेण्ड के दुकानदारों व अन्य शहरवासियों का भरपूर सहयोग रहा।


Advertisement

Advertisement