Advertisement

Advertisement

किसानो ने कसी कमर,जीवनदेसर हेड पर किसान म

बींझबायला विनोद सोखल

फकीरवाली - जीवनदेसर सहित विभिन्न बिरानी चकों को कमांड कर सिंचित करने की मांग को लेकर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर आज अम्बेडकर भवन में किसानों की बैठक हुई 

बैठक में 6 मार्च को किसान संघर्ष समिति द्वारा प्रस्तावित जीवनदेसर हेड पर किसान महापंचायत में शामिल होने का निर्णय लिया गया किसान नेता रविन्द्र तरखान किसान संघर्ष समिति के मलकीत सिंह किरोड़ीवाल रणवीर गोदारा राकेश शर्मा निक्काराम फरसेवाला के पूर्व सरपंच मोदन सिंह भोभरिया फकिरवाली के पूर्व सरपंच राजेंद्र खोथ सतपाल गिरी धर्मपाल गिरी कालूराम गोदारा पूनमचंद हंसराज रोझ आदि ने विचार रखे किसानों ने कहा कि गंगनहर के आधुनिकरण के बाद पानी की जो मात्रा बढ़ी है उस पर बागवानी की बजाय हमारा पहला अधिकार है जिसे लेकर ही किसान संघर्ष को विराम देंगे इसी क्रम में गांव एक आरबी की धर्मशाला में भी किसानों की बैठक हुई बैठक में किसान महापंचायत में शामिल होने का निर्णय लिया गया

जीवनदेसर- बिरानी क्षेत्र को सिंचाई पानी उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आज जीवनदेसर हेड पर किसान संघर्ष समिति का धरना 7 वें दिन भी जारी रहा धरने पर किसान श्योपत राम साहू भीखाराम गोदारा व छिंद्रपाल आदि किसानों ने कहा कि बजट सत्र तक किसान धरने को शांतिमय तरीके से चलाएंगे यदि विधानसभा में इस बिरानी क्षेत्र को पानी की घोषणा नही हुई तो आंदोलन को तेज करेंगे और किसानों को एकजुट कर राज्य सरकार को मांग मानने पर मजबूर करेंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement