Advertisement

Advertisement

किसानों का कर्ज़ माफ़ी और बढ़ी बिजली दरों को लेकर आमजन में आक्रोश,प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़।  किसानों का कर्ज माफ किये जाने की मांग को लेकर शुक्रवार यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर  प्रधान मंत्री के नाम का ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर को सौंपा। यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष रेशमसिंह मानुका के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि  विगत तीन वर्षों में विधुत दरों में दो बार बढोतरी कर जनता पर अप्रत्याशित आर्थिक बोझ डाला गया है। वर्ष 2015  के फरवरी माह में विधुत दरों में १७ से २४ प्रतिशत की वृद्धि कर हर श्रेणी के उपभोक्ता पर भार डाला गया था और अब पुनः विधुत दरों में औसत ९.६ प्रतिशत की वृद्धि कर बढती महंगाई के दौर में आम जनता की कमर तोडने का काम किया गया है। तीन वर्षों में विधुत दरों में सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं पर लगभग ३४ प्रतिशत बढोतरी हुई है जिसने किसान व आमजन का बजट असंतुलित कर दिया है। दूसरी तरफ  सरकार की नोटबन्दी के दौरान राज्य के लाखों किसानों प्रभावित हुए है । जिसमें काश्तकारी एवं कृषि कार्यों पर असर हुआ।  किसान समय पर ना तो बीज ला सका और ना ही खाद सामग्री ला पाया। फसलों की बुआई समय पर नहीं होने के कारण फसलों में अत्यधिक नुकसान उठाना पड रहा है। विधुत चोरी, छीजत व प्रशासनिक अपव्यय रोकने के स्थान पर पुनः विधुत दरों को बढाकर जनविरोधी कदम उठाया है जबकि सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को मांग के अनुसार निर्बाध एवं समुचित विधुत आपूर्ति भी नहीं की जा रही है और सरकार ने पहले से ही जनता पर अनेक कर, उपकर व सेस लगाकर महंगाई को बढा रखा है। जो कि मानवीय द्रष्टिकोण के विपरित है। ज्ञापन में किसानों को कर्ज माफ कर एवं पूर्व के ओलावृष्टी व अतिवृष्टी के मुआवजे शीघ्रातिशीघ्र घोषित करवाकर वितरित करवाने की  सुनिश्चित व्यवस्था करवाने, विधुत आपूर्ति को सुनिश्चित कर जनता को आये दिन होने वाली कटौती से राहत दिलवाने, 300 रुपए प्रति किवंटल बोनस व समर्थन मुल्य पर किसानों की फसल को खरीदने  की मांग की गयी है। राज्य सरकार  द्वारा मांगो पर सकारात्मक रवैया नहींअपनाने पर  युवा कांग्रेस द्वारा आगामी दिनों में राज्य सरकार की जनविरोधी नितियों के विरूद्ध व्यापक स्तर पर धरने व प्रदर्शन के माध्यम से जनता की आवाज पहुंचाने की चेतावनी दी गयी है। इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान जयदेव भिडासरा,गुरदीप सिंह चहल ,मलकीत सिंह ,हरदीप सिंह ढिल्लो ,नवदीप सिंह राणा ,गजानंद स्वामी ,जसप्रीत सिंह ,सुनीता बराड़ ,राजेश पूरी ,निरंजन नायक ,अशोक यादव ,रोहित स्वामी,सीताराम ,सुभाष स्वामी ,महेंद्र सिंह ,इस्ताक भाटी ,प्रदीप जलन्धरा ,जावेद ,पियूष मोंगा ,आशिष सोनी ,इशाक खान ,दुर्लभ , आदि मौजूद थे।


Advertisement

Advertisement