हनुमानगढ़। भाखड़ा क्षेत्र के किसानों ने पूर्व विघायक कामरेड़ हेतराम बैनीवाल के नेतृत्व में सिंचाई विभाग कार्यालय हनुमानगढ़ पर सैकड़ों किसानों के साथ प्रदर्शन किया। वार्ता में मुख्य मांगों में 10 मार्च 2017 के प्रस्तावित नहर बन्दी वापिस ली जाये। इस पर सिंचाई विभाग के अधिकारी कलसी ने किसानों के बीच में आकर घोषणा की प्रस्तावित बंदी वापिस ले ली है। इससे पूर्व सभा हुई जिसमें वक्ताओं ने कहा कि अगर अभी पानी नही मिला तो गेहू की फसलें खत्म हो जायेगी। इस लिये किसानों को पानी मिलना जरूरी है। सभा को पूर्व विघायक हेतराम बैनीवाल, पालाराम नायक, रामेश्वर वर्मा, महेन्द्र सिंह ढिल्लो, रामकुमार झोरड़, प्रेम शर्मा, रघुवीर वर्मा, मनीराम मेघवाल, हरीकृष्ण राहड़, शिवभगवान बिश्रोई, सुरेन्द्र शर्मा, बीएस पेन्टर आदि मौजूद थे।
Social Plugin