Advertisement

Advertisement

नामचर्चा का आयोजन धुमधाम से

 राजगढ की मासिक नामचर्चा में भजन बन्दगी करती साध-संगत
सादुलपुर (ओमप्रकाश) गांव नीमा में रविवार को ब्लाक राजगढ के डेरा सच्चा सौदा सिरसा के अनुयायियों की मासिक नामचर्चा बहन सुप्यार कंवर इन्सां व रतनसिंह राजपूत इन्सां के निवास स्थान पर प्रेमी महावीर प्रजापत इन्संां के सानिध्य में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित की गई जिसमें प्रेमी प्रभुंराम पंवार इन्सां ने विनती का शब्द बोलकर नामचर्चा का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पेे्रमी प्रभुराम  इन्सा ने कहा कि पुज्य हजुर पिता डाॅ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सा ने हिन्द का नापाक फिल्म बनाकर समाज को एक अनमोल दात दी है वही उन्होने अपने आस-पास के लोगों को हिन्द का नापाक को जवाब फिल्म देखने व दिखाने की अपिल की। इस अवसर पर ब्लाक के सभी गाँवों की साध-संगत उपस्थित थी।

Advertisement

Advertisement