बींझबायला मण्डी एल ई डी लाईटो से हुई जग मग, राकेश अरोड़ा के प्रयास रंग लाए 

बींझबायला विनोद सोखल 

कृ उ, म, समीति रिड़मलसर के स्व यार्ड    बींझबायला की धान मण्डी में कृ, उ,   मण्डी समीति द्वारा पीछले काफी समय से प्रतिक्षारत एल ईडी लाईट लगाकर मण्डी को जगमग किया आज जैसे ही रात्रि को लाईट जलाई व्यापारी अचम्भित हुए व खुशी का भी इजहार किया मण्डी मे कुल 18 एल ईडी लाईट जगमग हुई है 

इन लाईटो को लगवाने के लिए सयूक्त व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष राकेश अरोड़ा निरन्तर विभाग के उच्च अधिकारीओ से सम्पर्क बनाये रखा था जिस कारण आज लाईटे लगने पर राकेश अरोड़ा ने विभाग के सचिव पवन भास्कर , सहायक अभियन्ता बंसल ,कार्यालय प्रभारी दर्शन सिह , सहायक निदेशक शिवसिह भाटी व सरकार का आभार प्रकट किया व धन्यवाद दिया 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ