सादुलपुर (ओमप्रकाश) गांव ढाणी कुम्हारान में घर में घुसकर कुल्हाड़ी, सरिया एवं लाठियों से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने एक दर्जन लगभग आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है । थानाधिकारी अनिल विश्नोई ने बताया कि ढाणी कुम्हारान निवासी महावीर प्रसाद ने पर्चा बयान देकर मामला दर्ज करवाया कि शनिवार शाम को 5 बजे लगभग वह अपने खेत से घर आया तथा अपने कमरे में बैठा था तभी गांव का ही अमर सिंह,नोरंग राम तथा दोनों की पत्नियां ,जगदीश एवं उसकी पत्नी ,राजेंद्र व उसकी पत्नी, चंद्रप्रकाश उर्फ टिकला, चांदीराम हाथों में जेळी व कुल्हाड़ी ,सरिया लेकर आये तथा सभी आरोपितों ने जान से मारने की नीयत से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।आरोपित जगदीश ने तथा नोरंग ने कुल्हाडि़यों से हमला किया तथा अन्य ने लाठी व जेळी से मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबा होने पर उसका भाई रामचन्द्र,कुरड़ाराम,राजकमल,प्रदीप तथा भोजकमल ने बीचबचाव किया। आरोप लगाया कि आरोपित बिना किसी कारण घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला कर मारपीट की।पुलिस ने धारा 307 ,452 ,143 अंतर्गत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे