Advertisement

Advertisement

घर मे घुसकर कुल्हाड़ी, सरिया व लाठियो से मारपीट

 सादुलपुर (ओमप्रकाश) गांव ढाणी कुम्हारान में घर में घुसकर कुल्हाड़ी, सरिया एवं लाठियों से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने एक दर्जन लगभग आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है । थानाधिकारी अनिल विश्नोई ने बताया कि ढाणी कुम्हारान निवासी महावीर प्रसाद ने पर्चा बयान देकर मामला दर्ज करवाया कि शनिवार शाम को 5 बजे लगभग वह अपने खेत से घर आया तथा अपने कमरे में बैठा था तभी गांव का ही अमर सिंह,नोरंग राम तथा दोनों की पत्नियां ,जगदीश एवं उसकी पत्नी ,राजेंद्र व उसकी पत्नी, चंद्रप्रकाश उर्फ टिकला, चांदीराम हाथों में जेळी व कुल्हाड़ी ,सरिया लेकर आये तथा सभी आरोपितों ने जान से मारने की नीयत से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।आरोपित जगदीश ने तथा नोरंग ने कुल्हाडि़यों से हमला किया तथा अन्य ने लाठी व जेळी से मारपीट  शुरू कर दी। शोर शराबा होने पर उसका भाई रामचन्द्र,कुरड़ाराम,राजकमल,प्रदीप तथा भोजकमल ने बीचबचाव किया। आरोप लगाया कि आरोपित बिना किसी कारण घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला कर मारपीट की।पुलिस ने धारा 307 ,452 ,143 अंतर्गत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement