सादुलपुर (ओमप्रकाश)। हमीरवास थाना क्षेत्र के खबरपुरा गांव मे एक युवक ने अपने माता पिता पर शराब के नशे मे बड़ा जुल्म ढहाया है। शराबी युवक ने अपने माता पिता के साथ लोहे के सिरयो से मारपिट कर अपने बॉप को मोत के घाट उतारा दिया है वही मॉ को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना के बाद युवक अपने पिता की हत्यां कर मोके से फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार हमीरवास थाना क्षेत्र के खबरपुरा गांव के विकास कुमार ने शराब के नशे मे पिता चन्द्रभान तथा माँ संतोष पर सरियों से हमला कर मारपीट शुरू कर दी जिसके कारण पिता चन्द्रभान की मौत हो गयी तथा माँ संतोष गम्भीर रूप से घायल हो गई मॉ संतोष की हालत गंभीर होने के कारण इसे हिसार रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि विकास अपने पिता की हत्यां करने के बाद भी लोहे के सरियो से उसके सर मे चोट मारता रहा है ओर सर को एकदम से चकना चुर कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी विकास के पिता चन्द्रभान ने विकास को नशा नही करने को कहां विकास हमेशा से आदतन शराबी है पिता द्वारा बार बार नशा नही करने को कहां रहा था। बिती रात विकास के घर पर कोई नही था घर मे उसके माता पिता ही थे बाकी घर के लोग होलिका दहन मे गये हुये थे विकास ने अपने पिता चन्द्रभान को कमरे मे बुलाया ओर कमरा बंद कर लिया फिर क्या था विकास ने लोहे के सरियो से पिता चन्द्रभान पर हमला शुरू कर दिया है ओर सर मे लोहे के सरियो से मारकर हत्यां कर दी। वही चन्द्रभान की चिखे सुनकर उसकी पत्नी संतोस गेट खुलवाने लगी इससे पहले तो विकास ने पिता को मोत के घाट उतार दिया। वही हत्यां के बाद विकास अपनी मॉ संतोस को अपना शिकार बना लिया ओर लोहे के सरियो से मॉ पर भी ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले मे विकास की मॉ गंभीर रूप से घायल हो गई ओर विकास ने अपनी मॉ को मृत समझकर मोके से फरार हो गया। घटना के बाद कुछ ही देर मे घर मे परिवार के लोगो भी पहुच गये घर मे खुन की होली देखकर परिवार के लोग दंग रह गये परिवार के लोग घायल संतोस को सादुलपुर के रेफरल अस्पताल लेकर आये लेकिन संतोस की हालत गंभीर होने के कारण उसे हिसार रेफर कर दिया। वही घटना की सुचना हमीरवास पुलिस को मिलने पर हमीरवास पुलिस मोके पर पहुची है ओर विकास के ठिकानो की तलाश करती है ओर आरोपी विकास को पकड़ने के लिए जगह जगह दंबीश देती है लेकिन विकास पुलिस की गिरफत मे नही आ सका। हम आप को बता दे कि आरोपित ने वर्ष 2010 में अपनी पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया था जिसके बाद उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गयी थी। विकास अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट करता था।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे